सहारनपुर, जनवरी 9 -- कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा से बैट्रे चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा की बैट्रियां, सेन्ट्रो कार व साढ़े आठ हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। बतादे कि क्षेत्र में दिसम्बर माह में गांव ताजपुरा और दयालपुर से चोरों ने ई रिक्शा से बैटरे चोरी किए थे। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार चन्द, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, हैड कांस्टेबल राहुल राणा, कांस्टेबल संजू सैम व मंजीत सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव मलकपुर जाने वाले रास्ते से प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन निवासी ग्राम देदनौर थाना नकुड, शोएब पुत्र इरफान निवासी...