बरेली, जुलाई 15 -- भमोरा /आंवला। सोमवार की शाम आंवला - भमोरा रोड पर बाइक दौड़ाते समय एक युवक ई रिक्शा से टकरा गया। बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक घंटे तक युवक का शव एंबुलेंस के इंतजार में पड़ा रहा, मजबूरी में पीड़ित पिता प्राइवेट एम्बूलेंस से शव को गांव ले गया। थाना आंवला के मोहम्मदपुर पथरा के राजकुमार ने बताया कि उसका बेटा अमित कुमार उम्र 20 वर्ष सोमवार की शाम बाइक से कहीं गया था। लौटते समय उसकी बाइक ई रिक्शा में टकरा गई, जिसमें वह घायल हो गया, जिसे बेहोशी हालत में भमोरा सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, इसबीच उसकी मौत हो गई। राजकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने बेटे को घर ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया, फोन करने के एक घंटे तक सरकारी एम्बुलेंस नहीं आई, इसके बाद वह प्...