पटना, जनवरी 27 -- एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग कैनाल रोड में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के नेता श्रवण अग्रवाल की एसयूवी गाड़ी की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने आरएलजेपी नेता को घेर लिया। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही। इसी बीच किसी ने गोली चलने की सूचना पुलिस को दे दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को थाना लेकर गई। श्रवण अग्रवाल ने हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे थाने से ही जमानत दे दी गई। आरएलजेपी नेता श्रवण अग्रवाल 26 जनवरी की सुबह करीब 10.30 बजे अपनी एसयूवी से कुछ लोगों के साथ आनंदपुरी से बोरिंग कैनाल रोड की ओर आ रहे थे। मुख्य सड़क पर पहु...