हाथरस, जून 14 -- ई-रिक्शा से टकरा कर बाइक सवार युवक हुआ घायल - कोतवाली चंदपा के निकट देररात को हुआ हादसा - घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में कराया भर्ती हाथरस। चंदपा थाने के निकट बाइक सवार ई-रिक्शा से टकराकर घायल हो गया। उसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर घायल के परिवार के लोग भी आ गए। अलीगढ़ क्षेत्र की कोतवाली इगलास के गांव तेहरा निवासी विशाल बाइक पर सवार हो आगरा की ओर से इगलास लौट रहे थे। इसी दौरान कोतवाली चंदपा के निकट बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। जिससे विशाल घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...