शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- नोट:खबर लगाएं तो पीलीभीत से विधायक का बयान जरूर ले लें। नोट: संपादकजी से बात के बाद ही खबर लगाएं। फोटो 64: गाड़ी में बैठे विधायक बाबूराम पासवान। खुटार, संवाददाता। तिकुनिया चौराहे पर सोमवार शाम उस समय हंगामा मच गया जब पूरनपुर से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान की स्कॉर्पियो ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर में गाड़ी का इंडिकेटर और पीछे का शीशा टूट गया। घटना के बाद विधायक और उनके चालक ने ई-रिक्शा चालक से 4000 रुपये हर्जाने की मांग कर दी। इसके बाद हंगामा हो गया। दुकानदारों ने चंदा से पैसा देने की बात कही तो इसी बीच विधायक का चालक गाड़ी लेकर निकल गया। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने रिक्शा चालक छत्रपाल निवासी मैलानी, लखीमपुर खीरी से अभद्र व्यवहार भी किया। विधायक का गुस्सा देखकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और ग...