नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा। सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा से जा रहे दुकानदार को मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने उसे धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। थाने में दी शिकायत में सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले इकबाल आलम ने बताया कि 31 अक्तूबर को वह ई-रिक्शे से अपनी दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में एक जगह जब रिक्शा धीमे हुआ, तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और मोबाइल झपट ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...