अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या के थाना इनायत नगर क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला की चीखने की आवाज भी आ रही है। फिलहाल आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे की है। पीड़ित अपनी मां और बहन को ई-रिक्शा पर बैठाकर इलाज के बाद इनायतनगर से अपने घर जा रहा था। पीड़ित की तहरीर के अनुसार इनायतनगर से गदुरही मार्ग पर राजाराम का पुरवा के पास यादव खाद भंडार के सामने गढ़ा निवासी राजेश सिंह और संजय सिंह ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार 8-10 अज्ञात लोगों के साथ उनके ई-रिक्शा को ओवरटेक कर रोक लिया। आरोपियों ने पहले पीड़ित की बहन पर फ...