मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा ओवर ब्रिज पर शनिवार की रात ऑटो से जा रही महिला सपना देवी का बाइक सवारों ने पर्स झपट लिया। महिला रामदयालु में अपने भाई को राखी बांधकर चांदनी चौक स्थित घर लौट रही थी। पीछे से रेकी करते आये बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। जब तक वह शोर मचाती तब तक बाइक सवार अपराधी आगे की ओर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने पीड़ित महिला से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पीड़िता ने ई-रिक्शा चालक पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस को बताया कि पर्स में कैश, आभूषण और कई कागजत के अलावे अन्य महत्वपूर्ण सामान था। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत...