प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- रेस्टोरेंट में काम करने के बाद ई-रिक्शा से घर जा रही महिला से बुधवार आधी रात झपट्टा मारकर बाइक सवार युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल बचाने के प्रयास में महिला सड़क पर गिर कर घायल हो गई। नगर कोतवाली और मकन्द्रूगंज पुलिस चौकी के बीच हुई वारदात से सनसनी फैल गई। हालांकि बाद में महिला ने विवाद के चलते लिव इन में रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नगर कोतवाली के ही महुआर गांव निवासी अब्दुल हफीज की बेटी आसमा बेगम शादी के बाद पति से विवाद होने के कारण दो साल से एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। हालांकि वह उसे अपना पति बता रही है। बुधवार रात करीब 11:30 बजे वह रेस्टोरेंट में काम करने के बाद ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थी। नगर कोतवाली और मकन्द्रूगंज पुलिस चौकी के बीच जीजीआईसी की गली में आए एक बाइक सवार ने...