शाहजहांपुर, मार्च 3 -- जलालाबाद। जलालाबाद चोरों ने एक गरीब ई-रिक्शा चालक की जीविका पर संकट खड़ा कर दिया है। मोहल्ला गोपाल नगर में शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने पंकज कुमार के ई-रिक्शे से चार बैटरियां चुरा लीं। पंकज कुमार ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को उन्होंने अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा किया था। चोरों ने चालाकी से उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और ई-रिक्शे से बैटरियां निकाल ले गए। सुबह जब वह उठे तो बैटरियां गायब थीं। नई बैटरियों की कीमत करीब 50 हजार रुपए है, जो उनकी पहुंच से बाहर है। इस चोरी से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...