बेगुसराय, मई 31 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा गांव के समीप एसएच-55 पर शनिवार की सुबह ई-रिक्शा से गिरकर 12वीं की छात्रा अवनी कुमारी की मौत हो गयी। वह नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की वनद्वार पंचायत के वार्ड-17 निवासी राजीव सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की पुत्री थी। वह अपने गांव में ही ई-रिक्शा पकड़कर ट्यूशन पढ़ने के लिए लोहियानगर स्थित कोचिंग क्लासेस में जा रही थी। इसी दौरान रजौरा के समीप जर्क के कारण ई-रिक्शा से उछाल खाकर नीचे गिर गयी। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे उठाकर सदर अस्पताल ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोराम मच गया। बताया जाता है कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही लेकर घर चले गये। सदर अस्पत...