भभुआ, अगस्त 31 -- पेज तीन की खबर ई-रिक्शा से गिरकर प्राइवेट स्कूल के शिक्षक कीं हुई मौत शहर के जयप्रकाश चौक के पास अचानक हुई घटना नगर थाना पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जयप्रकाश चौक के पास ई-रिक्सा से गिरकर एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति की पहचान बक्सर जिला के दलसागर गांव निवासी 57 वर्षीय रामकृपाल सिंह बताया जाता है। जो शहर के बीएसएनएल कार्यालय के पास मां मुण्डेश्वरी सेंट्रल स्कूल में वीते सात साल से पढ़ाते थे। वर्तमान भभुआ वार्ड 11 में अपने परिवार के साथ रहते थे। घर से दवा लेने के लिए कह कर निकले हुए थे। जयप्रकाश चौक पर ई-रिक्शा पर बैठे और ईिरक्शा पर ही संदिग्ध अवस्था में गिर गए। सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो लड़की व एक लड़का ह...