संभल, अगस्त 17 -- शुक्रवार को बेरनी से रीठ रोड़ पर ई रिक्शे से गिरकर युवक की मौत हो गई। गांव बेरनी निवासी हरिओम 22 बर्ष पुत्र भूकन सिंह शुक्रवार की सुबह रीठ गांव से ई रिक्शा द्बारा खाद के बोरे लेकर आ रहा था। रास्ते में बेरनी के पास ई रिक्शा अचानक अनियंत्रित होक पलट गया। ई रिक्शे का पहिया ऊपर चढ़ने से हरिओम घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी संतोष तथा भाई विकास, मां रीता का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...