बदायूं, मई 6 -- बाग में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची की ई-रिक्शा से कुचलकर मौत हो गई। बच्ची के पिता ने ई-रिक्शा चालक पर लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला बिसौली कोतवाली के कल्याणपुर गांव का है। यहां के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम करीब 7:30 बजे उनकी बेटी प्रतीक्षा उनकी डेढ़ महीने की छोटी बेटी मिष्ठी को लेकर सोहनलाल के आम के बाग में खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाले चालक उमेश ने लापरवाही से ई रिक्शा चलाते हुए आया और उनकी बेटी मिष्ठी को टक्कर मार दी। जिससे मिस्टी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुरेंद्र की बेटी मिष्ठी का शव ...