हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। सावन माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीट और अंडों की बिक्री पर रोक लगाई हुई है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। इसमें एक युवक ई-रिक्शा से अंडों की ट्रे उतारता दिखाई दे रहा है। वहीं शटर बंद कर मीट बेचा जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो नगर के रेलवे रोड का बताया जा रहा है। हिंदू रक्षा दल जिला प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि सावन महीना सनातन धर्म में सबसे पवित्र माना गया है। मीट और अंडों की बिक्री पर पाबंदी लगने के बाद भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। रविवार को एक दुकान का भी वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दुकानदार चोरी छिपे शटर बंद करके मीट बेच रहा था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...