आरा, मई 14 -- -आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज की मंगलवार दोपहर की घटना -कतीरा एसबीआई ब्रांच से रुपये निकाल घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने की छिनतई -जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज के जरिए झपट्टा मारने वालों की कर रही पहचान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज पर बदमाशों ने ई-रिक्शा सवार एक शख्स से झपट्टा मार कर चार लाख 90 हजार रुपए उड़ा लिये। छिनतई की घटना मंगलवार की दोपहर ओवरब्रिज स्थित तीन मुहाने पर हुई। छिनतई के शिकार शख्स बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी स्व. ध्रुव नारायण सिंह के पुत्र सुमंत कुमार सिंह हैं। वह फिलहाल आरा के अनाइठ स्थित टीपी सिंह अस्पताल के पास रहते हैं। इस मामले में सुमंत कुमार सिंह की ओर से नवादा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। घट...