बहराइच, फरवरी 25 -- बहराइच। नगर कोतवाली के सिविल लाइन हास्पिटल रोड निवासनी डा. रीता शुक्ला पत्नी अनूप शुक्ला 21 फरवरी को दोपहर में महिला पीजी कालेज से ई रिक्शा सवार पर होकर जा रही थी। हास्पिटल पुरूष गेट के पास ई रिक्शा में कुछ महिला व बच्चे सवार हुए। जो आपस में झगड़ा करने लगे। इसी दौरान उनके गले में पहनी हुई 20 ग्राम वजन की कीमती चेन गायब हो गई। उन्होंने ई रिक्शा चालक या झगड़ा कर रही महिला मे किसी की ओर से टप्पेबाजी की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...