बक्सर, मई 27 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। ई-रिक्शा पर सवार महिला का करीब दो लाख का गहना और पांच हजार नकद चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक दो दिनों पहले ई-रिक्शा रिजर्व कर अपने गांव जा रही सिमरी थाने के बड़का राजपुर की एक महिला का बैग काटकर दो लाख का गहना और पांच हजार रुपया नकद चुरा लिया गया था। आरोप ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों पर लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुखिया राजभर, नीरेंद्र राय और गंगा सागर केवट को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी का गहना डुमरांव से तथा गहना बेचकर इनको मिला 9 हजार रुपया भी बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...