बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता पति के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाश हार खींच ले गया। घटना शुक्रवार सुबह की है। सोमवार शाम शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। शहर कोतवाली क्षेत्र में अजादनगर स्थित चमड़ा मंडी निवासी सुशील कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी रचना शुक्रवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वृंदावन गार्डन चौकी अतर्रा चुंगी से होते बाबू लाल चौराहा की तरफ जा रही थीं। ई-रिक्शा लोहिया पुल से पहले पहुंचा ही था कि गौश होटल के पास बाइक सवार बदमाश पत्नी के गले से हार खींच ले गया, जोकि दो तोला का था। हार छीनकर बाइक सवार लोहिया पुल पार करके चमरौडी चौराहा की तरफ भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर सोमवार शाम अज्ञात के खिलाफ लूट की एफआईआर शहर कोतवाली में दर्ज हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...