लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- शहर में सक्रिय महिला गिरोह ने सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला यात्री को निशाना बनाते हुए उसके गले से सोने की चेन उड़ा दी। पुलिस को सूचना दी गई है। मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी हरिहर बाजपेई की पत्नी सरोज बाजपेई तीर्थ मोहल्ले में अपनी बहन के घर जा रही थीं। उनके अनुसार, जब ई-रिक्शा सदर चौराहे पर पहुंचा तो तीन अज्ञात महिलाएं भी उसमें सवार हो गईं। नीलकंठ मैदान के पास जब वह उतरीं और बहन के घर पहुँचीं, तब उन्होंने पाया कि गले की सोने की चेन गायब है। पीड़िता ने घटना स्थल के आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना से वह बेहद परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...