प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। तीन बच्चियों संग ई-रिक्शा से बहन के घर शादी में जा रही महिला का बैग बाइक सवार बदमाश लेकर भाग निकले। महिला के अनुसार उसने बैग में तीन लाख रुपये के जेवर रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो बदमाश दिख गए। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अंतू थाना क्षेत्र के कटाता गांव निवासी राधेश्याम की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बुधवार दोपहर तीन बच्चियों के साथ ई-रिक्शा बुक करके बहन के घर छतरपुर शादी समारोह में जा रही थी। रास्ते में गायघाट-संडवा चंडिका मार्ग पर अधारपुर स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश चलते ई-रिक्शा से उसका बैग छीनकर संडवा चंद्रिका की तरफ भाग निकले। गुहार पर आसपास के लोग पहुंचे और राहगीर भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस महिल...