लखनऊ, नवम्बर 8 -- नाका फ्लाईओवर पर ई-रिक्शा सवार टप्पेबाज महिलाओं ने शिक्षिका सरोज खरे का पैर दबाकर ध्यान भटकाया और फिर गले से चेन उड़ा दी। ई-रिक्शे से उतरने पर शिक्षिका को पता चला। शिक्षिका ने नाका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक शिक्षिका सरोज खरे मोहान रोड पतौरा मोड़ की रहने वाली हैं। वह खुशहालगंज प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा उनकी ड्यूटी लगी थी। वह ड्यटी के लिए हुसैनगंज आई थी। यहां से वापस ई-रिक्शे से लौट रही थी। इस बीच नाका फ्लाईओवर पर अगल बगल में बैठी टप्पेबाज महिलाओं ने उनका पैर दबाकर ध्यान भटका दिया। इसके बाद गले से चेन पार कर दी। ई-रिक्शे से उतरने पर उन्हें पता चला। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर महिला टप्पेबाजों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।...