लखनऊ, नवम्बर 28 -- मड़ियांव इलाके में ई-रिक्शा सवार दो टप्पेबाज महिलाओं ने सीतापुर महमूदाबाद निवासी सायरा के बैग से जेवर उड़ा दिए। घर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने तहरीर देकर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक सारया 15 नवंबर को पति हबीब और दो बच्चों के साथ रहीमनगर आ रही थी। इस बीच उनके पास बैठी दो टप्पेबाज महिलाओं ने बैग से जेवर उड़ा दिए। घर पहुंचने पर जब उन्होंने पर्स देखा तो जेवर गायब थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज महिलाओ की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...