लखनऊ, नवम्बर 2 -- ई-रिक्शा सवार टप्पेबाज गिरोह की महिलाओं ने हैदरगढ़ की सुरजीत कौर के पैर के ऊपर पैर रखकर दबाया। सुरजीत का ध्यान भटकते ही गिरोह की महिला ने उनकी चेन उड़ा दी। चेन 10 ग्राम की थी। चारबाग पहुंचकर सुरजीत को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने नाका थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। सुरजीत कैसरबाग चौराहे चारबाग जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठी थीं। सुरजीत ने नाका पुलिस को बताया कि वह बाराबंकी के हैदरगढ़ की रहने वाली हैं। शुक्रवार सुबह वह अपना इलाज कराने के लिए बलरामपुर अस्पताल आई थीं। अस्पताल में दिखाकर दवाई लेकर वह कैसरबाग पहुंचीं। चौराहे से चारबाग जाने के लिए ई-रिक्शे पर सवार हुईं। कुछ दूर चलते ही चार अन्य महिलाएं भी ई-रिक्शे पर बैठीं। दो दायें और दो बायीं ओर बैठीं। सुरजीत के मुताबिक आधी दूर पहुंचकर एक महिला ने उनके पैर पर पैर र...