प्रयागराज, नवम्बर 9 -- मुट्ठीगंज निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कोतवाली थाने में गहने चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक, वह शिव संस ज्वेलर्स चौक से सोने की सात चेन, आठ अंगूठी और एक वेदा लेकर ई-रिक्शा से सिविल लाइंस जा रहे थे। सारे गहने प्लास्टिक पाउच में भरकर जेब में रखे थे। जानसेनगंज में तीन महिलाएं रिक्शे में सवार हुईं और निरंजन डॉट पुल के पास उतर गईं। पुरुषोत्तम के मुताबिक, महिलाओं के उतरने के बाद उन्हें गहनों वाला प्लास्टिक पाउच चोरी होने का एहसास हुआ। जेब चेक किया तो पाउच गायब था। उन्हें शक है कि महिलाओं ने ही उसे चुराया है। कोतवाली प्रभारी संजय राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...