बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- बुलंदशहर। शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर को जाम से मुक्त करने के लिए सख्ती की जा रही है। बुधवार को ई-रिक्शा समेत ओवरलोड वाहनों को सीजन करने की कर्रवाई की गई है। इसके साथ ही 35 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इन सभी पर 3.68 लाख का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने औरंगाबाद और खुर्जा में चेकिंग अभियान चलाया। जहां बिना दस्तावेजों के संचालित 12 ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया गया। साथ ही तीन ई-रिक्शा-आटो का चालान किया गया। इन पर 1.10 लाख जुर्माना लगाया गया है। वहीं बिना दस्तावेज और ओवरलोड 10 माल वाहनों के साथ अवैध रूप से संचालित तीन तीन दो ईको चालान किया। जिसमें चार माल वाहन और तीन बसों को कोतवाली देहात, औरंगाबाद, अरनियां, चौकी मण्डी, चौकी मिठापुर, गुलावठी में सीज किया गया। इन सभी पर 2.41 लाख जुर्म...