सीवान, अप्रैल 23 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड़ मुख्यालय के मेन बाजार सहित करबला बाजार सहित पुरानी बाजार में जाम लगना आम बात बन गई है। जाम से निजात दिलाना प्रशासन की बहुत बडी चुनौती बनकर रह गई है। जाम लगने के बाद पुलिस को जाम को हटाने में पसीना छूट जारही है। हालाकि थोड़ी से देर में पूरा सड़क जाम में तब्दील हो जाता है। सड़क के चौक चौराहे पर और बाजारों में सड़क के दोनों किनारे ठेला लगाने से सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गया है। जिससे सड़क पतला हो गया है। वही मेन बाजार में ई रिक्शा और टेंपू के लगने से जाम की समस्या आम हो गई हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन के तरफ से अधिक सक्रियता रहने से जाम से निजात तो मिल जाता है लेकिन तुरंत एक लंबी कतार लग जाती है। इसके अलावा मेन बाजार में एसबीआई, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक के पास सड़क के किनारे बाइ...