मथुरा, जुलाई 4 -- एंटी करप्शन टीम ने थाना गोविंद नगर में तैनात सिपाही शुभम को हाईवे स्थित आईएसबीटी बस अड्डे के निकट से दोपहर करीब ढाई बजे ई-रिक्शा संचालक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ थाना फरह में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महाविद्या कॉलोनी, एफ-सेक्टर, केशव कटरा देव, गोविंदनगर निवासी राम उर्फ संजू ठाकुर ने एंटी करप्शन थाना आगरा में 28 जून को शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि वह दर्जन भर से अधिक ई-रिक्शा किराये पर देकर चलवाता है। उसके ई-रिक्शा वृंदावन, डीगगेट क्षेत्र में चलते हैं। इसको लेकर पिछले करीब एक पखवाड़े से थाना गोविंदनगर में तैनात कांस्टेबल शुभम चौहान उसको परेशान कर रहा था। कांस्टेबल शुभम उसके जवाहर इंटर कालेज स्थित बाड़े पर आकर कहा कि तुम इतने ई-रिक्शा चलवाते हो, पुलिसको रुपये नहीं देते हो। ई-रिक्शा चलवान...