बस्ती, मई 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। ई- रिक्शा चालकों व संचालकों की जनरल बॉडी की बैठक मंगलवार को जनौस के नेतृत्व में न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय में हुई। ई-रिक्शा संचालक यूनियन के नाम से स्वतंत्र यूनियन का गठन किया गया। सीटू कार्यालय यूनियन के कैंप कार्यालय के रूप में कार्य करेगा। पांच सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया। संतोष कुमार यादव को संयोजक चुना गया। सीटू नेता का. केके तिवारी ने कहा कि ई-रिक्शा चालक वास्तव में श्रमिक ही हैं जो रिक्शा चलाकर परिवार को पाल रहा है। बिखरे हुए होने के कारण इन्हें प्रशासन से लगायत दबंगों तक का उत्पीड़न, दमन सहना पड़ता है। यूनियन का गठन एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम है। संतोष यादव ने कहा कि यूनियन जनपद में बेहतर ट्रैफिक संचालन में अपने सुझाव देने, वार्ता करके समस्याओं के हल करने का इच्छुक है। समिति मे...