चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- चक्रधरपुर।ई रिक्शा संघ का कार्यसमिति बैठक प्रखण्ड कार्यालय चक्रधरपुर, बिरसा स्टैचू के समीप ई -रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मंगल सरदार की अध्यक्षता हुई। बैठक में सडक सुरक्षा अभियान और रेट चार्ट को लेकर बैठक चर्चा किया गया। जिसमें विचार बिमर्श किया गया , टोटो मालिकों से विशेष आग्रह है की 18 वर्ष से कम उम्र वालों को टोटो चलाने की अनुमति ना दे अन्यथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर टोटो मालिक स्वयं जिम्मेवार होगा । नशा-पान करके टोटो बिल्कुल ना चलाए क्योंकि नशा के हालत में दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बने रहती है और टोटो चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तमाल ना करें। इसलिए टोटो मालिक व चालकों से विनम्र आग्रह है की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही टोटो चलाए । महंगाई को देकते हुए रूट चार्ट के आधार पर भाड़ा बढ़या गया। पवन चौक से ...