अररिया, जून 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मुख्य सड़क पर पलासी-तेगछिया के बीच में सीटी रिक्शा व बाइक के टक्कर में सीटी रिक्शा पर सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गया है। स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को पीएचसी कुर्साकांटा लाया। इनमें से गंभीर रुप से घायल शंकरपुर पंचायत के सिझुआ निवासी रिक्शा चालक 40 वर्षीय मंटू रजक पिता स्व सालदेव रजक और शरणपुर पंचायत के मतनाजा वार्ड संख्या एक निवासी 35 वर्षीय ममता देवी पति रोशन यादव को बेहतर इलाज के लिए अररिया भेज दिया है। वहीं शरणपुर पंचायत के मतनाजा वार्ड संख्या चार निवासी 45 वर्षीय सविता देवी पति बिनोद यादव और मतनाजा वार्ड संख्या तीन निवासी जगदीश यादव पिता रेशम लाल यादव को प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि शरणपुर मतनाजा निवासी सुनिल यादव की पत्नी ...