समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के मालती पंचायत के वार्ड 7 स्थित वेदौलिया कुम्हार टोल ठाकुरबाड़ी के समीप विशनपुर-दलसिंहसराय पथ पर शुक्रवार को एक ई-रिक्शा और मालवाहक पीकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें ई-रिक्शा पर सवार करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। चोटिल का इलाज समस्तीपुर के विभिन्न अस्पतालों में कराई जा रही है। चोटिल हुए लोगो में मालती वार्ड पांच निवासी शिवू पासवान की पत्नी की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं लोगों ने उजियारपुर पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीकअप चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि समस्तीपुर से ऑटो पर सवार होकर मालती, गावपुर, देसुआ आदि गांव के महिला व पुरुष अपने घर जा रहे थे। इसी बीच वेदौलिया ठाकुरबाड़ी के समीप दोनों वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे ई-रिक्शा...