बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- नावकोठी। ई-रिक्शा तथा पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना बिजली आफिस महेशवाड़ा के निकट गुरुवार को हुई। ग्रामीणों ने जख्मियों को इलाज के लिए मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मियों में विक्रमपुर के केशव कुमार (30), दीपक कुमार (28), गौरी कुमारी (25), छोटी कुमारी (13) और भाव्या कुमारी (04) शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं। ये बखरी से ई-रिक्शा से दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कर अपने घर विक्रमपुर लौट रहे थे। उसी बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही ई-रिक्शा पलट गया तथा सभी सवार गिर कर जख्मी हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने जख्मियों को अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना का...