मथुरा, जनवरी 12 -- समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में समाजवादियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी से वार्ता की। इस दौरान नगर निगम मथुरा-वृंदावन प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से रूट वितरण और यातायात नियमों के नाम पर किए जा रहे कथित उत्पीड़न को लेकर सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से कहा गया कि गरीब मजदूर ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से मनचाहा रूट देने के नाम पर तीन हजार रुपये की अतिरिक्त अवैध वसूली तत्काल बंद की जाए। ई-रिक्शा व ऑटो में यात्रियों को बैठाने व उतारने के लिए पार्किंग स्टैंड और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली को गैरकानूनी बताते हुए उस पर रोक लगाई जाए। वार्ता के दौरान राजें...