गौरीगंज, अप्रैल 19 -- अमेठी। शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा जिले में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। जिसका उद्देश्य बिना पंजीकरण, बिना फिटनेस और बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाले वाहनों पर अंकुश लगाना है। इसी क्रम में शनिवार को एआरटीओ (प्रशासन) नंद कुमार की अगुवाई में चलाए गए विशेष अभियान के तहत दो अवैध ई-रिक्शा/ऑटो जब्त किए गए, जबकि 26 चालकों को आवश्यक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस अभियान के दौरान मुख्य रूप से बिना परमिट, ओवरलोडिंग व यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे वाहनों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। एआरटीओ ने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और केवल वैध दस्तावेज...