अमरोहा, जुलाई 26 -- ई-रिक्शा लूटने वाले जहरखुरान गिरोह के तीन बदमाशों को नौगांवा सादात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक ई-रिक्शा, ई-रिक्शा के पार्ट्स और उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। ई-रिक्शा लूटने वाले जहरखुरान गिरोह का एसपी अमित कुमार आनंद ने खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार रात नौगांवा सादात पुलिस खेड़ी के मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। बीजरा गांव को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में कुछ लोग ई-रिक्शा काट रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम फिरोज निवासी ओखला विहार दिल्ली, मोहम्मद तालिब व अजीम निवासी मोहल्ला हाता नई बस्ती नौगांवा सादात बताया। फरमान उर्फ फल्लू और नसीम मोहल्ला हाता नौगांवा सादात अंधेरे का फायदा उ...