लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- ई-रिक्शा लूट व हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फरधान पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मृतक का ई-रिक्शा और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। यह मामला 28 जुलाई को ग्राम गुलरिया खुर्द में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से प्रकाश में आया था। ग्रामीण शिवचंद्र वर्मा की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर शिनाख्त की, जो मुड़िया मिश्र, थाना गोला निवासी 23 वर्षीय सुहेल अली पुत्र जमालुद्दीन के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पिता जमालुद्दीन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया था। जांच में जुटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए निहाल खान, महताब व ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में निहाल और महताब ने स्वीकार किया कि उन्होंने लखीमपुर से ससुरा...