रामपुर, फरवरी 14 -- सैफनी। सैफनी थाना क्षेत्र निवासी ई-रिक्शा चालक की हत्या व लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस, वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी की भी तलाश कर रही है। 3 फरवरी को थाना क्षेत्र के तेलिपुरा गांव निवासी राजकुमार पुत्र हीराल लाल अपने घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। रास्ते में तीन लोग उसका रिक्शा बुक कर ले गए। आरोप है कि तीनों ने रास्ते में सैफनी बस स्टैंड पर रुक कर शराब पी और रिक्शा चालक को भी शराब पिलाई। बिलारी थाना क्षेत्र में रोजे की पुलिया के पास तीनों आरोपियों ने रिक्शा चालक को धक्का देकर रिक्शा से गिरा दिया। घटना वाली रात बिलारी पुलिस को राजकुमार का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर...