मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। भारतीय ई-रिक्शा मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुजफ्फरनगर जिला काफी छोटा है इसमें ई-रिक्शाओं को रूट निर्धारण हर प्रकार से बंद होना चाहिए। यूनियन के पदाधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस पर उगाही का भी आरोप लगाया। ज्ञापन में कहा गया कि ई-रिक्शाओं पर आरटीओ विभाग के कर्मचारी व दलाल फिटनेस टैक्स व ड्राईवरी लाईसेंस के नाम पर कई गुना उगाही करते हैं, न देने पर ई-रिक्शा मालिकों का समय बर्बाद किया जाता है, जिन ई-रिक्शाओं के कागज पूरे नहीं है उनका अवैध संचालन बंद होना चाहिए । साथ ही 10 किमी बाहर के ई-रिक्शाओं का शहर में आने पर उनके शहर से बाहर अड्डे बनने चाहिए, ई-रिक्शाओं की बीमा पॉलिसी पर कम से कम फीस होनी चाहिए व प्रत्येक ई-रिक्शाओं चालक का लाईसेंस का रजिस्ट्रेशन होना चाह...