बिजनौर, फरवरी 29 -- गुरुवार को नगर पालिका के वॉटर वर्क्स परिसर में संपन्न हुई ई-रिक्शा चालकों की बैठक को संबोधित करते हुये ट्रैफिक पुलिस प्रभारी तेजपाल सिह ने कहा कि सभी रिक्शा चालक अपने रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात पूरे कर लें। तथा यातायात नियमों का पालन करें रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात पूरे न होने व यातायात नियमों का पालन न करने पर ई रिक्शा चलाने पर रिक्शा चालक के विरुद्ध कड़े कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी सुनिल कुमार ने अपने संबोधन में कावड़ यात्रा में सहयोग करने का आवाहन करते हुए रिक्शा चालकों से स्पष्ट कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोई रिक्शा नहीं चलने दी जायेगी। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य है सभी ई-रिक्शा चालकों से अपनी अपनी रिक्शाओं में बैक लाईट लगवाने को कहा। बैठक में थाने के क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार , ई-रिक्शा चालक यू...