नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से ट्रेन की बोगियों में रखकर गांजा लाने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 64 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे वह ई-रिक्शा में रखकर बेचने जा रहा था। उसके अलावा एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ। नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि फेज-1 थाने की पुलिस गुरुवार को जांच कर रही थी। इसी बी सूचना मिली कि गांजा तस्कर झुंडपुरा बॉर्डर पर ई-रिक्शा लेकर आने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग कर तलाशी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति ई-रिक्शा लेकर आता दिखाई दिया। संदिग्ध लगने पर चालक को हिरासत में लिया गया। ई-रिक्शा की जांच की तो उसमें 64 किलो गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। आरोपी की पहचा...