हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी। रामड़ी जसुवा, मुखानी निवासी लीलाधर सनवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 सितंबर को वह नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल से घर की ओर आ रहे थे। मुखानी चौराहे से वह ई-रिक्शा में बैठे। कुछ दूर पहुंचते ही एक सवारी ने वाहन को रोका और बीच की सीट पर बैठने की जिद की। लीलाधर का आरोप है कि इस दौरान शातिर ने उनकी जेब से बीस हजार रुपये निकाल लिए और थूकने का बहाना बनाकर उतर गया। कुछ दूर जाते ही उन्होंने अपनी जेब को चेक किया तो पैसे गायब थे। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि केस दर्ज कर सीसीटीवी के जरिये जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...