मेरठ, दिसम्बर 16 -- मवाना। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी मनिहार निवासी एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने उस समय छेड़छाड़ की जब वह ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थी। विरोध करने पर आरोपियों ने चालक के साथ भी मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। बताया गया कि घटना के बाद छात्रा के परिजन मवाना थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, ई-रिक्शा चालक ने भी मारपीट के संबंध में अलग से तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों तहरीरें लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, थाना प्रभारी ने संबंधित हल्का इंचार्ज को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...