कानपुर, मई 13 -- चकेरी। रेलबाजार में सीओडी पुल पर ई-रिक्शा चालक समेत उसके साथी ने रिक्शे बैठे एक युवक से मारपीट की और उसका पर्स लूट लिया। चकेरी के कोयलानगर स्वर्ण जयंती विहार निवासी अजीत कुमार शुक्ला के अनुसार, गुरुवार की दोपहर को वह किसी काम से रेलबाजार गए थे। वहां से वापस आने के लिए वह एक ई-रिक्शा में बैठे। अजीत ने बताया कि रिक्शे में चालक के अलावा उसका एक साथी भी सवार था। अजीत ने बताया, ई-रिक्शा सीओडी पुल पर था, तभी चालक के साथी ने उनकी जेब से पर्स निकाल लिया। विरोध करने पर आरोपित मारपीट करने लगा। इसी दौरान चालक ने ई-रिक्शा रोक दिया और वह भी अपने साथी के साथ मिलकर उनसे मारपीट करने लगा और 1700 रुपये पर्स से लूट लिए। तभी मौके से निकल रहे राहगीरों ने देखा तो लोग जमा हो गए। फिर चालक और उसके साथी को पकड़कर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरो...