अलीगढ़, फरवरी 14 -- फोटो, - शातिरों से बुलंदशहर की महिला के गहने मिले - सासनीगेट पुलिस ई-रिक्शा भी बरामद किया अलीगढ़। ई-रिक्शा में सवारियों का कीमती सामान चोरी करने वाले दो शातिरों को सासनीगेट पुलिस ने दबोच लिया। इनके कब्जे से बुलंदशहर की महिला के गहनों के अलावा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इनका एक साथी फरार है। क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मयंक पाठक के अनुसार, घटना नौ फरवरी की है। पूनम पत्नी मुकेश निवासी ग्राम कमौना, थाना पहासु (बुलंदशहर) अपने मायके बिजाहारी थाना सासनी (हाथरस) जा रही थीं। क्वार्सी चौराहे से उन्होंने एक ई-रिक्शा लिया जिसमें पहले से तीन युवक सवार थे। यात्रा के दौरान आरोपियों ने पूनम के बैग को आगे रख लिया और उन्हें पीछे बैठा दिया। रास्ते में बैग से सोने का हार और सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई। इस मामले...