बदायूं, नवम्बर 12 -- कादरचौक, संवाददाता। ई-रिक्शा में यूरिया खाद लादते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर आवश्यक जांच शुरू कर दी। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के सिसैया गांव का है। यहां के रहने वाले ओमकार 40 वर्ष पुत्र रामलाल मंगलवार को कादरचौक कस्बे के पास यूरिया खाद खरीदने गए थे। खाद लेने के बाद ई-रिक्शा में लादते समय पास में झूल रही हाईटेंशन बिजली लाइन से उनका हाथ टच हो गया। करंट लगने से वह मौके पर ही गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच पड़ताल शुरू कर...