अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास ई-रिक्शा में सवार महिला ने महिला यात्री के बैग से लाखों जेवर पार कर दिए। महिला पति के साथ स्टेशन से जमालपुर जा रही थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमदर्द नगर निवासी यामीन ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह पत्नी व बच्चों के साथ साहिबाबाद से आ रहा था। रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा में बैठकर घर जा रहा था। रास्ते में पहंुचते ही ई-रिक्शा में पहले से बैठी महिला ने पत्नी के बैग में रखे सोने का गले का हार,चांदी की पाजेब समेत अन्य जेवरात पार कर दिए। घर पहंुचकर बैग देखा तो जेवरात गायब थे। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि महिला के बैग से जेवर पार करने का मामला सामने आया है। सीसीटीव...