उरई, दिसम्बर 27 -- कुठौंद। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम वावली के बाहर चलते ई-रिक्शा से गिरकर महिला की मौत हो गई। जो अपने गांव से बहन के घर जा रही थी। हादसे की वजह के पीछे महिला को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की शाम ग्राम मसगांव शंकरपुर निवासी 35 वर्षीय वीरवती पत्नी कैलाश नारायण घर से ग्राम कुरौली निवासी बहन गिरजा कुमारी के घर जा रही थीं। पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। घर पर बड़ा बेटा अमन व दो बेटियां आरुषि व अनव्या हैं। शुक्रवार शाम वीरवती माधौगढ़ स्टैंड से ई-रिक्शा से जा रही थी। इसी दौरान ग्राम बावली के पास वह झपकी आ जाने पर चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिर गई। चालक ने लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां पर उस...