गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में चोरों ने ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग से लाखों के जेवर चोरी कर लिए। महिला पुराने बस अड्डे से बिसरख जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुई थी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मुरादनगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी अंजली पत्नी लोकेश का कहना है कि बीती पांच अप्रैल की दोपहर लगभग 1डेढ़ बजे वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल से अपने मायके जा रही थीं। इस दौरान वह पुराना बस अड्डा स्थित संतोष हॉस्पिटल के पास से ई-रिक्शा में बैठकर बिसरख के लिए चली थीं। ई-रिक्शा में और भी सवारियां बैठी हुई थीं। अन्य सवारी लालकुआं पर उतर गईं। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर ई-रिक्शा से बिसरख पहुंची और वहां से परिजनों के साथ अपने मायके चली गईं। महिला के मुताबिक घर जाकर जब उन्होंने बैग की चे...