फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। रानी कालोनी निवासी राधा दीक्षित पत्नी महेश कुमार दीक्षित ने बाकरगंज चौकी के सामने ई-रिक्शा में सफर के दौरान गहने व नकदी चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। 21 नवंबर की दोपहर वह चौक स्थित अभूषण केंद्र से अपनी भतीजी की शादी के लिए एक नथ खरीदकर पर्स में रखकर ई-रिक्शा से लखनऊ बाईपास की ओर पति के साथ रवाना हुई थीं। इसी दौरान बाकरगंज चौकी के सामने ही एक अज्ञात बुर्कानशीं महिला अचानक रिक्शे में आ बैठी, जिसने चालक से कुछ भी न कहकर संदिग्ध हरकतें शुरु कर दीं। लखनऊ बाईपास पहुंचने पर सामान चेक करने पर पर्स से एक मंगलसूत्र, एक नथ, एक बिछिया और 19 सौ रुपये नकद गायब मिले। तभी तक ई-रिक्शा और वह महिला आगे निकल चुके थे। कोतवाल टीके राय ने बताया कि केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...